Breaking News

अमेरिका में राहुल गांधी के सिक्खों पर दिये गये बयान से नाराज सिक्ख समुदाय ने पुतला फूंका, राष्ट्रपति से की कार्रवाई की मांग

@शब्द दूत ब्यूरो (15 सितंबर 2024)

काशीपुर । सिख समुदाय ने आज कांग्रेस नेता व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका। अमेरिका में सिखों को लेकर दिये गये एक बयान से सिख समाज आक्रोशित है।

इस दौरान नारेबाजी करते हुए गुरूद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वाधान में राहुल गांधी का पुतला फूंकने के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सिख समाज हमेशा से भारत में त्याग और तपस्या का पर्याय रहा है। राष्ट् के प्रति सिखों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है।

लेकिन अमेरिका में कॉग्रेस के मन्द बुद्धि नेता राहुल गांधी द्वारा सिक्खों का घोर अपमान करते हए यह भ्ग्रमक एवं झूठा ब्यान दिया कि भारत में सिक्खों की आनबान शान पगड़ी, व कड़ा पहनने नहीं दिया जा रहा हैं एवं उनकी अटूट आस्था के प्रतीक गुरुद्वारे में जाने पर भी रोक है, जोकि सिक्खों के लिये राहुल गांधी का भयंकर झूठ व असत्य बयान व असहनीय दुष्प्रचार है। जिसका सिक्ख समाज पुरजोर विरोध करता है।

इसके विपरीत आज की मोदी सरकार में भारत में शान से रह रहे है एवं अपनी धार्मिक पहत्चान एवं पूजा पद्धति बहुत अच्छे व सुखद वातावरण में कर रहे हैं। जबकि 1984 में कांग्रेस सरकार में निरीह एवं निर्दोष हजारों सिक्खों का खुलेआम कत्लेआम किया गया एवं कांग्रेसी सरकार में सिक्खों के सर्वोच्च आस्था का प्रतीक हरिमन्दिर साहब अमृतसर में तोप के गोलों से गुरुद्वारे की इमारत को गिरा दिया गया तथा हजारों सिक्ख श्रद्धालुओं का कत्लेआम किया गया। अतः सिक्ख समाज यह मॉग करता है कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी सिक्ख समाज से माफी मांगें एवं राहुल गांधी के इस नापाक अपराध के लिये दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये उन्हें राजनीति क्षेत्र से अयोग्य घोषित किया जाये।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-