ब्रेकिंग :अरविंद केजरीवाल को जमानत दी सुप्रीम कोर्ट ने
September 13, 2024345 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024)
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वहीं आज फैसला सुनाते हुए बेंच ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध भी बताया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने उन्हें राहत दी।केजरीवाल को 10 लाख के दो मुचलके पर जमानत दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल अपने केस से संबंधित किसी से कोई बात नहीं करेंगे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found