Breaking News

उत्तराखंड:राज्य में अपराध बढ़े, पुलिस का अपराधियों में कोई खौफ नहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की पुलिस को कड़ी नसीहत, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2024)

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि यहां अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस दबंगता से कार्रवाई कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ़ शब्दों में कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। एक्शन भी हो रहा है लेकिन उसके बावजूद अपराधियों में पुलिस को लेकर कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस जिस दबंगता से अपराधियों, गुंडा तत्वों पर कार्रवाई कर रही है उससे वहां अपराधी भयभीत हैं। और उत्तराखंड में आ रहे हैं क्योंकि यहां उन्हें शेल्टर मिल जाता है। ऐसे में पुलिस को पुलिस का काम करना चाहिए। उत्तराखंड में भी पुलिस का ऐसा खौफ नहीं है कि अपराधी यहां आने में डरें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का खौफ ऐसा नहीं होना चाहिए कि अपराधी उत्तराखंड को छिपने के लिए सुरक्षित जगह मानें।

Check Also

महाराष्ट्र में फिर सक्रिय हो रहे हैं राज ठाकरे

🔊 Listen to this @डॉ.मुकेश ‘कबीर गुड़ी पड़वा पर राज ठाकरे की विशाल सभा और …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-