Breaking News

ऊधमसिंहनगर के खुरपिया में इंडस्ट्रियल सिटी राज्य के औद्योगिक विकास में नये आयाम स्थापित करेगी ,प्रधानमंत्री से पैरवी की थी सीएम धामी ने

@शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त 2024)

देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज एनआईसीडीपी के तहत ₹28,602 करोड़ के अनुमानित निवेश के साथ 12 नए परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से देश में औद्योगिक नोड्स और शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा जो आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के खुरपिया फार्म को इस औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित किया गया है।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। सीएम धामी ने इस इंडस्ट्रियल सिटी के लिए पीएम से मुलाकात कर अनुरोध किया था।

खास बात उत्तराखंड के संदर्भ में अगर इस परियोजना को लेकर की जाये तो इससे पहले पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बाद उत्तराखंड में पहला सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश यूएसनगर खुरपिया फॉर्म में होने जा रहा है। खुरपिया फॉर्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। 20 हजार करोड़ का निवेश पक्का होगा। 75 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी की ये पहल उत्तराखंड में एक नई औद्योगिक क्रांति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत ऊधमसिंह नगर जनपद में स्थित खुरपिया फार्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में विशेष अनुरोध किया था। सीएम धामी का कहना था कि इस परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ का निवेश संभावित है और करीब 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।

खुरपिया फार्म में भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से 1002 एकड़ भूमि पर 1265 करोड़ की लागत से स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों से परियोजना की स्थापना और संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

Check Also

महाराष्ट्र में फिर सक्रिय हो रहे हैं राज ठाकरे

🔊 Listen to this @डॉ.मुकेश ‘कबीर गुड़ी पड़वा पर राज ठाकरे की विशाल सभा और …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-