@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2024)
जोधपुर। यहां एक नाबालिग़ बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के दो ठेका सफाई कर्मियों ने एक नाबालिक बच्ची के साथ अस्पताल के परिसर में ही जहां बायो वेस्ट फेंका जाता है वहां दुष्कर्म किया।
नाबालिग बालिका पिछले दो दिन से घर से गायब थी घर वालों से नाराजगी के चलते घर से निकल गई थी परिवार द्वारा दो दिन पूर्व जोधपुर किशोर सागर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने बालिका को सोमवार शाम दस्त याब किया।
इसके बाद परिवार को सूचना दी गई ।परिवार द्वारा जब बालिका को पूछा गया तो उसने बलात्कार होने की घटना बताई । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।राज ऋषि, डी सी पी वेस्ट ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।