@शब्द दूत ब्यूरो (25 अगस्त 2024)
प्रयागराज। नमूना कैसा भी हो सकता है। एक नमूना कल प्रयागराज में देखने को मिला।
दरअसलएक शख्स ने छतरी ली और रेलवे ट्रैक पर जाकर आराम से लेट गया। शख्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स गहरी नींद में रेलवे ट्रैक पर सोया हुआ है। रेलवे ट्रैक पर उसे सोता हुआ देखकर लोग वहां पहुंच गए।
प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ जाने वाले रेलवे मार्ग में अपने काम से थका माला एक शख्स रेलवे ट्रैक पर ही अपनी तौलिया बिछाकर छतरी लगाकर सो गया। उसको इस हालत में सोता हुआ देख रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे।
बताते हैं कि शख्स तो गहरी नींद में था, तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही थी। लोको पायलट ने मौके पर ट्रेन रोक दी, जिससे शख्स की जान बच गई। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मऊआइमा रेलवे क्रासिंग के पास से जब एक ट्रेन गुजरी तो ट्रेन के लोको पायलट ने देखा कि एक व्यक्ति छाता लेकर पटरी पर लेटा है और बकायदा गहरी नींद में सो रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

