Breaking News

बिग ब्रेकिंग :मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला,एकीकृत पेंशन योजना को दी मंजूरी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो(24 अगस्त 2024)

नयी दिल्ली। मोदी सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना को लेकर आज कैबिनेट बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से देश भर के सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग पूरी हो रही है।

कैबिनेट ने आज अपनी बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम से 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी।इस स्कीम के तहत अगर किसी भी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पुरानी और नई पेंशन स्कीम की जगह पर लाया गया है।अगर किसी पेंशन लेने वाले कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को कर्मचारी के निधन के समय तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी परिवार को मिलेगा। अगर कोई 10 साल बाद नौकरी छोड़ देता है तो उसे भी 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान का भी फायदा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम (NPS) में बने रहने या यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने का फैसला करने का अधिकार होगा। मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी कर्मचारियों ने नेशनल पेंशन स्कीम में कुछ बदलाव की मांग की है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अलग-अलग संगठनों और लगभग सभी राज्यों के साथ 100 से ज्यादा बैठकें कीं। प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष के काम करने के तरीके में काफी फर्क है।

कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन आज प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि यह उन सभी लोगों पर भी लागू होगा जो 2004 के बाद से एनपीएस के तहत पहले ही रिटायर हो चुके हैं। हालांकि नई स्कीम 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी, लेकिन एनपीएस के तहत इसकी शुरुआत के समय से रिटायर होने वाले सभी लोग और 31 मार्च, 2025 तक रिटायर होने वाले लोग भी यूपीएस के इन सभी फायदों के लिए पात्र होंगे।

Check Also

फिर देशभर में विकास का बेहतर माडल बनने जा रहा काशीपुर, लौटेंगे पुराने दिन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 मार्च 2025) काशीपुर। पिछले कुछ समय से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-