@शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई 2024)
गुरूग्राम/काशीपुर । क्या आपको पता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जिमी कार्टर का जन्म भारत के एक गांव में हुआ था?
काशीपुर निवासी अजय चौधरी ने बीते रोज अपनी माता की पुण्य तिथि के मौके पर गुरूग्राम के इस गाँव, जिसका नाम कार्टर पुरी है, में पहुंचकर एक पाठशाला में निर्धन परिवारों के छात्रों के साथ समय व्यतीत किया। इस गांव में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मां इस गांव के चिकित्सालय में नर्स थी । जिम कार्टर जब भारत आए थे तो उन्होंने अपने पैतृक स्थान को देखने के लिए भारत सरकार से निवेदन किया था। और जब वह इस गांव में आए तब हरियाणा सरकार ने उनकी मां के सम्मान में गांव का नामकरण कार्टर पुरी कर दिया था।