Breaking News

ब्रेकिंग: देश में नये आपराधिक कानून लागू होते ही पहली एफ आई आर रेहड़ी वाले पर हुई दर्ज, जानें क्या है मामला?

देश का पहला मुकदमा

@शब्द दूत ब्यूरो (01 जुलाई 2024)

नयी दिल्ली। भारतीय न्याय संहिता के तहत सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट थाने में नए कानून के हिसाब से पहली एफआईआर दर्ज हो गई है।

देर रात पैट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने देखा एक शख्स रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर रेहड़ी लगाकर पानी, गुटखा बेच रहा था, जिससे लोगों को उसने जाने में दिक्कत हो रही थी। कई बार कहने पर वो नहीं माना और मजबूरी बताकर चला गया।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसका नाम पता पूछकर नए कानून BNS की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि तीन नये आपराधिक कानून आज से देशभर में लागू हो गए हैं, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आ गया और औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत हो गया। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिश काल के क्रमश: भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान ले लिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

“रेप पीड़िता ने खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया” अदालत ने यह कहते हुए रेप आरोपी को जमानत दे दी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अप्रैल 2025) इलाहाबाद हाई कोर्ट में बलात्कार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-