@शब्द दूत ब्यूरो (29 जून 2024)
लद्दाख। पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सासेर ब्रांग्सा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गये। जिनमें जेसीओ समेत पांच जवान शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ये हादसा हुआ। हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ। हम राष्ट्र के प्रति अपने वीर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।