Breaking News

बिग ब्रेकिंग :मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले सासंद का इस्तीफा? खुद सासंद ने बताया क्या है मामला?

@शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2024)

नयी दिल्ली। केरल से बीजेपी को एकमात्र सीट दिलाने वाले सांसद और मलयाली एक्टर सुरेश गोपी के इस्तीफे की खबर आज कुछ मीडिया रिपोर्टों में आने के बाद हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि कल राज्य मंत्री की शपथ लेने वाले सुरेश गोपी इस्तीफा देने जा रहे हैं।

सुरेश गोपी ने खुद को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए एक एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। सुरेश गोपी ने लिखा, ‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

खबरें जो मीडिया में चल रही थी उसके मुताबिक सुरेश गोपी ने एक मलयालम टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वो एक सांसद के तौर पर काम करना चाहते हैं। वो कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।

बहरहाल केंदीय राज्य मंत्री के ट्वीट के बाद इन खबरों पर विराम लग गया है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ऋषिकेश में बोले सीएम धामी, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्य हैं, पहलगाम में हुयी आतंकी घटना राष्ट्रीय एकता पर हमला 

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल 2025) ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-