Breaking News

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन से पीएम मोदी दुखी, कहा दुख में भारत ईरान के साथ

@शब्द दूत ब्यूरो (20 मई 2024)

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे ईरान के राष्ट्रपति डॉक्‍टर सैयद इब्राहिम रईसी के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है।

वहीं विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने ईरान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्‍दुल्‍लाहियान की हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में हुई मृत्‍यु पर दुख जताया है। डॉक्‍टर जयशंकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुर्घटना की खबर से उन्‍हें गहरा सदमा पहुंचा है। उन्‍होंने जनवरी में हुई उनकी मुलाकात को भी याद किया। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस दुख की घडी में ईरान के लोगों के साथ खडा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-