@शब्द दूत ब्यूरो (28 अप्रैल 2024)
जांजगीर। यहाँ एक नट परिवार की महिला प्रत्याशी अनोखे ढंग से लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार कर रही है।
जांजगीर के खोखरा गांव के सब्जी बाजार में असंख्य समाज पार्टी की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी नट और उनके परिवार द्वारा अनोखे तरीके से करतब दिखाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। एक पतली रस्सी के सहारे हैरतअंगेज, अनोखे प्रदर्शन को देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं और प्रचार के इस तरीके को खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि करतब दिखाना नट समुदाय का परंपरागत काम है। इस दौरान प्रत्याशी विजयलक्ष्मी नट के लोगों को पाम्पलेट देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और प्रचार के दौरान 5 मुद्दों को लेकर लोगों की बीच पहुंची।
दरअसल, प्रत्याशी विजय लक्ष्मी नट के ससुर मयाराम नट, पिछले 23 बरसों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं और यह परिवार हर बार सुअर को बेचकर चुनाव लड़ते हैं। यह परिवार बेहद गरीब और नट समुदाय से आता है। इस बार मयाराम नट ने अपनी बहू विजय लक्ष्मी नट, जो कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और इस लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रही है। बड़ी बात है कि नट परिवार ने इस चुनाव में भी नामांकन और प्रचार खर्च के लिए सुअर की बिक्री की है. यह परिवार की आय का स्रोत सुअर पालन है।