@शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल, 2024)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जवाहर भवन में एक सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातिय जनगनणा की बात की, एक्स-रे की बात की सब कहने लगे देश में जाति नहीं है. अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं. वो कहते हैं देश में दो ही जाति है. अमीर या गरीब. मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दिजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे.