@शब्द दूत ब्यूरो (14 अप्रैल 2024)
एक आश्चर्यजनक घटना में बरेली पुलिस भी हैरान रह गयी। हत्या लूट अपहरण जैसे अनेक संगीन मामलों में वांछित अपराधी के एनकाउंटर की सारी तैयारियां धरी की रह गयी और पुलिस को एक उपलब्धि हासिल करने से पहले सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीद पर पानी फेर दिया।
दरअसल बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। पिछले दिनों उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसको एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी।
भाजपा की सदस्यता कब और कहां ग्रहण की हम आपको बताते हैं। बीते दिनों आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कैंप कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुलाया गया था। वहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला सांसद, क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने सोनू कन्नौजिया के गले में भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। सोनू कनौजिया पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुका है।
यहां यह बताते चलें कि गैंगस्टर सोनू कनौजिया पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में इस पर गैंगस्टर और एन एस ए भी लगा है। पुलिस इसके एनकाउंटर की तैयारी में थी। लेकिन अब उसने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।