Breaking News

तीसा में शादी वाले घर में सिलेंडर ब्लास्ट, 30 कमरों का मकान जलकर खाक; एक करोड़ का नुकसान

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2024)

तीसा। उपमंडल चुराह के अंतर्गत शंतेवा चिल्ली पंचायत के रूंडाल गांव में शादी के दिन अग्निकांड से तीन भाईयों पुरुषोत्तम, रमेश व राकेश पुत्र पुरुषोत्तम का 32 कमरों का तीन मंजिला मकान राख हो गया। मकान के अंदर व बाहर रखा पूरा जल गया है। अग्निकांड में एक करोड़ रुपये के करीब का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार को दूसरे के घर शरण लेनी पड़ी है।

प्रशासन ने परिवारों को दस हजार रुपए देने की घोषणा की है

प्रशासन ने तीनों परिवारों को 10-10 हजार रुपये फौरी राहत और राहत सामग्री दी है।अग्निकांड में जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई।

बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम के घर में शादी थी और शाम को बरात जानी थी। रसोईघर में शादी के लिए व्यंजन बनाए जा रहे थे। इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर वहां पर उपस्थित महिलाएं बाहर निकलीं।

तीसा से गांव की दूरी 10 KM

इसी बीच सिलेंडर में धमाका हो गया और मकान में आग लग गई। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग तीसा को सूचित करने के साथ मिट्टी व पानी से आग बुझाने बुझाने में जुट गए। तीसा से गांव की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।

अग्निशमन विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सड़क तंग होने से अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। विभाग के कर्मचारियों ने लोगों के साथ पानी व अन्य संस्थानों से आग बुझाने प्रयास किया।

तीनों परिवार की जमा पूंजी राख

लकड़ी से बने मकान की छत व अंदर रखे सामान में उठा रही लपटों को काबू करना मुश्किल हो गया। मकान सहित पूरा सामान जल गया। दोपहर दो बजे तक आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी।

अग्निकांड में तीनों परिवारों की जमा पूंजी राख हो गई है। गांव में अन्य मकान कुछ दूरी पर होने के कारण कर्मचारियों व लोगों ने वहां तक आग नहीं पहुंचने दी। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

‘मोदी सरकार ने हिमाचल को शिक्षा क्षेत्र में बनाया आत्मनिर्भर…’, अनुराग ठाकुर ने BJP की गिनवाईं उपलब्धियां

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2024) शिमला। केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-