Breaking News

जम्मू-कश्मीर में हमने गिरा दी 370 की दीवार, उधमपुर में गरजे पीएम मोदी

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अप्रैल 2024)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमने 60 साल की समस्याओं का समाधान किया. हमाकी सरकार ने चुनौतियों को चुनौती दी. मैंने कहा था भरोसा कीजिए मैं समस्याओं का समाधान करूंगा. हमने ऐसा करके दिखाया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थबाजी अब मुद्दे नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस ने यहां 370 की दिवाड़ खड़ी की थी. हमने 370 की दीवार गिरा दी. 370 के मलबे को भी हमने जमीन में गाड़ दिया. 370 को लेकर कांग्रेस ने भ्रम बनाकर रखा था. 370 के समर्थकों को जम्मू-कश्मीर की जनता ने नकार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां के लोगों का मन बदल गया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

न सुनाई देने वाला हाहाकार भी सुनिये @आत्मप्रशंसा के बीच दबी आहों और सिसकियों पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की खरी खरी

🔊 Listen to this आहें,चीखें और सिसकियाँ आदमी के दुःख की अभिव्यक्ति के वे रूप …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-