Breaking News

ईद से पहले क्या गिरफ्तार होंगी अतीक की तीन लेडी डॉन? प्रयागराज में हलचल तेज

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल 2024) 

माफिया अतीक अहमद के परिवार की तीन ‘लेडी डॉन’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली है कि ईद के दिन ये तीनों अपने घर वालों से मिल सकती हैं. पुलिस को जब ये खबर मिली तो प्रयागराज में तीनों की घेराबंदी और तेज कर दी गई. देर रात पुलिस ने हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी.

इसी इलाके में अतीक के दो बेटे एहजम और अबान भी मौजूद हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो जैनब और शाइस्ता के साथ आयशा नूरी भी गिरफ्तार हो सकती हैं. पिछले साल अतीक की फरार बहन आयशा नूरी की बकरीद मनाने की तस्वीर भी वायरल हुई थी. शाइस्ता व जैनब के मायके वालों पर नजर रखने के साथ ही कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है.

बता दें, ये तीनों यूपी पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बनी हुईं हैं. इन तीनों फरार लेडी डॉन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है. माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार, तो उसकी देवरानी जैनब फातिमा और ननद आयशा नूरी 25-25 हजार की इनाम है.

शाइस्ता, जैनब और आयशा फरार

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के कुछ दिन बाद ही शाइस्ता व जैनब फातिमा फरार हो गईं थीं. साथ ही माफिया की बहन आयशा नूरी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी. कई जगह दबिश के बाद जब तीनों का पता नहीं चला तो इन पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई शुरू हुई. पहले शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया और इसके बाद जैनब फातिमा व आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया.

तीनों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश

हाल ही में पुलिस ने शाइस्ता और जैनब की मौजूदगी की सुगबुगाहट पर हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी थी. लेकिन उस समय पुलिस को सफलता नहीं मिली. इधर, दो-तीन दिन पहले पुलिस को फिर से आहट मिली है कि जेठानी व देवरानी ईद पर अपने मायके वालों से मिलने के फिराक में हैं. साथ ही हटवा में एक रिश्तेदार के घर रह रहे बेटे एहजम व अबान से दोनों मिल सकती हैं. इसलिए देर रात को फिर से पुलिस ने हटवा, असरौली व मरियाडीह गांव में दबिश दी. अभी पुलिस लगातार तीनों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग :वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निलंबित, सोलर सिस्टम के लिए मांगी थी घूस, सीएम ने शिकायत पर की त्वरित कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 मार्च 2025) प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-