Breaking News

सरवन सिंह पंढेर समेत पंजाब के कई किसान नेता तमिलनाडु में गिरफ्तार, 9 अप्रैल को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

@शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2024) 

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर समेत 7-8 नेताओं को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया है. खुद सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. ये किसान नेता केंद्र सरकार का पुतला फूंकने के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पंढेर के साथ गुरमीत सिंह मांगट, मनजीत सिंह राय व हरविंदर सिंह मसानिया तमिलनाडु पहुंचे हुए हैं.

पुतला फूंकने से पहले ही पुलिस ने किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. पंढेर ने आरोप लगा है कि चुनाव भी केंद्र सरकार के साथ मिला हुआ है. हाल ही में शंभू बॉर्डर पर हुए किसानों के प्रदर्शन में पंढेर भी शामिल हुए थे. हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसान अब गिरफ्तार साथियों को छुड़वाने के लिए आंदोलन तेज करने की तैयारी में हैं.

9 अप्रैल को रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान-मजदूर मोर्चा ने रविवार को हरियाणा-पंजाब समेत देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा किसानों ने 9 अप्रैल को शंभू बॉर्डर के पास रेलवे ट्रैक को अनिश्चित काल के लिए जाम करने की चेतावनी भी दी है.

सरकार के साथ कई दौर की बातचीत रही नाकाम

बता दें कि एमएसपी समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. हालांकि, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हुई भी जो नाकाम रही. इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया. ऐसे में प्रदर्शन अब शांतिपूर्ण हो गया है. बातचीत के दौरान सरकार ने कई मुद्दों पर हामी भी भरी थी, फिर भी किसान सभी मुद्दों को मनवाने पर अड़े हैं.

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को मान नहीं लेती है तब तक वो पीछे नहीं हटने वाले हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए थे. सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया था ताकि किसानों के ट्रैक्टर उसके आगे नहीं बढ़ सके.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 मार्च 2024) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
14:55