@शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2024)
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका और हमला मुद्दा बन गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. रविवार को पुरुलिया में आयोजित जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि रामनवमी फिर आ रही है, आप देखेंगे कि चॉकलेट बम भी फूटेगा तो एनआई आ जाएगी. क्या एनआईए के पास कोई अधिकार है? बता दें कि भूपतिनगर में एनआईए की टीम पर हमला किया गया है. बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है. पीएम मोदी ने भी रविवार को इसे लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए-सीबीआई बीजेपी के भाई हैं. ईडी और इनकम टैक्स पैसा हड़पने वाले हैं. वो डरते हैं, बीजेपी कहती है कि ऐसा करो, देश के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं. पार्टी नेताओं को चुन-चुन कर गिरफ्तार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब लोग विरोध कर रहे हैं तो एनआईए को लाया जा रहा है. आधी रात को एनआईए महिलाओं के घर में घुसी. पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सिंगुर-नंदीग्राम में कई लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनकर गंदी हरकतें की हैं. मां और बहनों ने विरोध किया तो उनके खिलाफ डायरी दर्ज करा दी. कह रहे हैं, तृणमूल के सभी बूथ अध्यक्षों को गिरफ्तार करो.
सीएम ने कहा कि आपने भ्रष्टाचार के बारे में क्या देखा है? भ्रष्टाचार देखने के लिए 136 कमेटियां बंगाल भेजी गईं, लेकिन आपने क्या जांच की, क्या खुलासा किया? वह उत्तर प्रदेश में भी जांच करने गये थे.
चुनाव आयोग को लेकर ममता ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि कई योजनाओं में कुछ गड़बड़ियां थीं, हमने उन्हें ठीक किया. हमें सभी पंचायतें बताएं? कहीं बीजेपी की पंचायत, कहीं वाम-राम, कांग्रेस की. आपकी पंचायत चोरी करेगी तो जिम्मेदारी मेरी कैसे हुई? आयुष्मान भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन हमें इसका आधा भुगतान करना होगा, अगर आपके पास साइकिल है, घर है तो भी नहीं मिलेगा. हम स्वास्थ्य साथी योजना दे रहे हैं. सभी को सुविधाएं मिल रही हैं.
सीएम ममता ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी बाबू को अपनी ही तस्वीर देखने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सलाम करती हूं. मैंने पहले सलाम किया. मुझे पता है बीजेपी आपको रोज देती है. हम चाहते हैं कि आप निष्पक्षता से कार्य करें. और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, भारत नष्ट हो गया तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे. हमें देश से प्यार है इसलिए हमने अभी तक मुंह नहीं खोला है.’
मेरी तस्वीर हटा दी गई, तो पीएम मोदी की क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से एक बात कहना चाहती हूं, जिनके घर मिट्टी के बने हैं, मोदी सरकार, भाजपा सरकार ने आपके लिए कोई पैसा नहीं दिया है. सौ दिन के काम का भुगतान नहीं हुआ. हमारी सरकार ने 59 लाख जॉब कार्ड धारकों को पैसा दिया है. जो लोग अभी भी मिट्टी के घरों में कमल के फूल बना रहे हैं, वे मूर्ख हैं.
उन्होंने कहा कि जो लड़की मेरे साथ रहती हैं. उसका नाम बाउरी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. चुनाव के दौरान मेरी तस्वीर हटा दी गई, ठीक है, लेकिन आपने प्रधानमंत्री की तस्वीर क्यों लगायी?