Breaking News

ओडिशा: BJP को लगा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर ने दिया इस्तीफा

@शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2024) 

लोकसभा चुनाव में नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब तक न जाने कितने ही दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच ओडिशा में बीजेपी को झटका लगा है. यहां पार्टी का एक और विकेट गिर गया है. ओडिशा बीजेपी उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंतसिंघर ने रविवार 7 अप्रैल को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

लेखाश्री सामंतसिंघर ने अपने इस्तीफे में पिछले एक दशक से पार्टी के लिए समर्पित भाव से सेवा और अपनी गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने ईमानदारी से कड़ी मेहनत की और अपना खून पसीना बहाया. बावजूद इसके वो पार्टी नेतृत्व का विश्वास नहीं जीत पाई.

रघुनाथ महांति और लेखाश्री सामंतसिंघर का इस्तीफा

इससे पहले शनिवार को पूर्व मंत्री रघुनाथ महांति ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. रघुनाथ महांति बालेश्वर जिले के बस्ता विधानसभा क्षेत्र से लगातार 1990 से 2009 तक पांच बार विधायक रहे. उन्होंने अपनी इस्तीफा ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल को भेजा था. बताया जा रहा है कि रघुनाथ महांति एक बार फिर से नवीन पटनायक की बीजू जनता दल का दामन थामेंगे. इससे पहले भी वो इसी पार्टी में शामिल थे.

बीजेपी नेतृत्व पर उठ रहे सवाल

वहीं एक बाद एक पार्टी नेताओं का अलग होना वो भी तब जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. जिस तरह से नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं उससे ओडिशा बीजेपी में अंतर्कलह साफ नजर आ रही है साथ ही पार्टी की एकजुटता और नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. लेखाश्री सामंतसिंघर का पार्टी से इस्तीफा देना अच्छा संकेत नहीं है.

एक तरफ बीजेपी ओडिशा में पार्टी को खड़ा करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. आगामी चुनाव में पार्टी अपनी स्थिति को और मजबूत करने में जुटी है. वहीं पार्टी के नेताओं का असंतोष उसके लिए बड़ी चुनौती है. इससे चुनाव के साथ ही पार्टी की एकता पर भी असर पड़ सकता है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बाल दिवस पर विशेष :हम बच्चों को माफ़ करना चाचा नेहरू@राकेश अचि

🔊 Listen to this कायदे से अखबारों के लिए मुझे ये लेख एक दिन पहले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-