Breaking News

झारखंड: बोकारो स्टील प्लांट में लगी आग, उठा धुएं का गुबार…15 मजदूर अस्पताल भेजे गए

@शब्द दूत ब्यूरो (06 अप्रैल 2024)

झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीट मिल में हादसा हो गया. शनिवार सुबह यहां मेंटेनस का काम चल रहा था. तभी चिनगारी निकली और आग पकड़ ली. इसके बाद धुआं निकलने लगा. प्लांट के मजदूरों ने बताया कि गैस लीक हुई थी, लेकिन प्रबंधन की ओर से गैस रिसाव की खबर का खंडन किया गया है. प्लांट में आग लगने के बाद मजदूर बाहर आ गए. एक अधिकारी ने बताया कि 14-15 मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोकारो स्टील (संचार प्रमुख) के मणिकांत धान ने बताया कि गैस पाइप लाइन बंद थी और कोई गैस नहीं थी. मरम्मत कार्य को लेकर कंपसनेटर बदलना था. कंपनसेटर बदलने के लिए पाइप लाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिनगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और धुआं निकलने लगा, जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी मची. तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. घटना के दो घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य कर लिया गया.

मजदूरों ने बताया…

मजदूरों की मानें तो प्लांट में जब यह घटना हुई तो गैस से सांस फूलने और गला जलने लगा. जानकारी के मुताबिक, गैस पाइपलाइन रिपेयर के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड जो जहरीला गैस होता है, उसमें आग पकड़ ली थी. घटनास्थल पर चारों ओर धुआं फैलने लगा. सभी लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. कुछ लोगों को इलाज के लिए बोकारो अस्पताल में लाया गया है.

बोकारो स्टील संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि हॉट स्ट्रिप मिल में गैस सप्लाई की जाती है. आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद थी और इसमें कोई गैस नहीं थी.मेंटेनस के तहत एक compensator भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बाल दिवस पर विशेष :हम बच्चों को माफ़ करना चाचा नेहरू@राकेश अचि

🔊 Listen to this कायदे से अखबारों के लिए मुझे ये लेख एक दिन पहले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-