Breaking News

जेल में रहने के दौरान संजय सिंह का वजन घटा या बढ़ा? सामने आई रिपोर्ट

@शब्द दूत ब्यूरो (06 अप्रैल 2024)

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कथित शराब घोटाला मामले में 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था. अब संजय सिंह को 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जमानत दे दी गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल में रहने के दौरान संजय सिंह की सेहत से जुड़ी जानकारी जारी की है.

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक न्यायिक हिरासत में जेल में रहने के दौरान संजय सिंह का वजन बढ़ा और ब्लड प्रेशर पहले की तुलना में अच्छा रहा. तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अक्टूबर 2023 को जब संजय सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे थे तो उनका वजन 76 किलो था, जोकि जमानत मिलने तक बढ़कर 82 किलो हो गया. साथ ही उनका ब्लड प्रेशर जो पहले 153/103 रहता था घटकर 136/70 हो गया.

तीन नेताओं को जेल

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पिछले साल फरवरी में आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. जिसके बाद ईडी ने इसी मामले में सत्येंद्र जैन और सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसा. जिसके बाद तीनों नेताओं को तिहाड़ जेल में डाल दिया गया था. फिर ईडी ने इसी घोटाले में लगातार 9 बार समन भेजने के बाद 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद उनके घर से हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में है.

संजय सिंह का बीजेपी पर हमला

जेल से बाहर निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हुंकार भरी, उन्होंने कार्यकर्ताओं को 10 गुना ज्यादा काम करने की नसीहत दी. साथ ही शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाले में बीजेपी शामिल है. संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गई. उन्होंने कहा कि काम करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बाल दिवस पर विशेष :हम बच्चों को माफ़ करना चाचा नेहरू@राकेश अचि

🔊 Listen to this कायदे से अखबारों के लिए मुझे ये लेख एक दिन पहले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-