Breaking News

Google बताएगा सब कुछ! पिछले कुछ सालों में कहां-कहां गए आप, ऐसे चलेगा पता

@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च, 2024)

Google के पास एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे शानदार फीचर्स हैं जो यूजर्स के बेहद ही काम आते हैं. क्या आपको याद है कि आज से एक, दो या फिर पांच साल पहले आप कहां-कहां गए थे और आपने वहां कितना वक्त बिताया? आप भी कहेंगे कि ये कौन याद रखता है, आपको भले ही याद न हो लेकिन Google को सब पता है. आप भी अगर इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आप 2 साल पहले कब-कहां गए थे और वहां कितनी देर तक थे तो इस बात का पता लगाना बेहद ही आसान है.

बहुत से लोग इस बात को जानते होंगे कि गूगल आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक करता है, यही वजह है कि आप जहां भी जाते हैं गूगल को इस बात की खबर होती है. अब सवाल यह है कि आखिर हम कैसे इस बात पता लगा सकते हैं? इस बात का पता लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले तो आप लोगों को अपने स्मार्टफोन में Google Maps को खोलना होगा. जैसे ही आप गूगल मैप्स को खोलेंगे, आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल फोटो नजर आएगी.

प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने कुछ ऑप्शन्स खुलकर आएंगे जैसे कि टर्न ऑन Incognito Mode, योर प्रोफाइल, योर टाइमलाइन, लोकेशन शेयरिंग, ऑफलाइन मैप्स आदि.

आप लोगों को Your Timeline ऑप्शन पर टैप करना होगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको Today लिखा नजर आएगा. इसी के साथ एक छोटा सा Arrow बटन दिखेगा, इस एरो बटन पर क्लिक करें.

Google Location History Check

एरो बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कैलेंडर खुलकर आ जाएगा. आप जिस भी दिन की अपनी लोकेशन हिस्ट्री को जानना चाहते हैं बस उस साल, उस महीने और उस तारीख को चुने. उदाहरण के लिए, आपने 1 जनवरी 2023 को चुना तो गूगल मैप्स आपकी पूरी ‘कुंडली’ खोलकर रख देगा कि इस दिन आप कब-कहां गए थे और कितनी देर तक किस लोकेशन पर थे.

Google को कैसे रोकें?

आप भी अगर चाहते हैं कि गूगल को इस बात का पता न चले कि आप कब-कहां गए थे? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि आखिर गूगल को कैसे रोका जाए? तो आज हम आपको इस सवाल का भी जवाब बताएंगे. इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

लोकेशन हिस्ट्री को बंद करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप्स खोलें. गूगल मैप्स को खोलने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रही प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.

प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा. स्क्रॉल करने पर आपको Maps History ऑप्शन दिखाई देगा.

Google Location History Turn Off

गूगल मैप्स हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको हिस्ट्री, कंट्रोल और More ऑप्शन दिखेगा. आपको कंट्रोल ऑप्शन पर टैप करना होगा, इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद वेब एंड ऐप एक्टिविटी ऑप्शन में आपको ON लिखा नजर आएगा और इस ऑप्शन के ठीक आगे Turn Off ऑप्शन मिलेगा. आप यहां से गूगल को लोकेशन हिस्ट्री सेव करने से रोक सकते हैं.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024) जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-