Breaking News

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के कारण कैंसिल हुआ एग्जाम

@शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च, 2024)

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और मामले की जांच चल रही थी. लीक आर्थिक अपराध इकाई ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के सबूत दिए थे, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. अभी BPSC ने परीक्षा की नई डेट नहीं घोषित की है. एग्जाम की तारीख जल्द ही आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.

बीपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम हुआ था. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के तहत कुल 86,474 पदों पर भर्तियां होनी है.

वहीं बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पेपर लीक से मामले में झारखंड के हजारीबाग जिले में 270 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच में खुलासा हुआ कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर 13 और 14 मार्च को ही लीक हो गया था.

BPSC ने मांगे थे सबूत

आयोग ने पेपर लीक के मामले में ईओयू से सबूत मांगे थे. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से पेपर लीक के साक्ष्य दिए जाने के बाद बीपीएससी ने परीक्षा लीक करने का फैसला किया. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग भी कर रहे थे.

कब होगी परीक्षा?

बीपीएससी की ओर से जल्द ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डेट जारी की जाएगी. परीक्षा की तारीख बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अब नए सिरे से सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बाल दिवस पर विशेष :हम बच्चों को माफ़ करना चाचा नेहरू@राकेश अचि

🔊 Listen to this कायदे से अखबारों के लिए मुझे ये लेख एक दिन पहले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-