Breaking News

हलवा पूड़ी खाई, बदलते रहे करवट… जेल में कुछ यूं कटी एल्विश यादव की पहली रात

@शब्द दूत ब्यूरो (18 मार्च 2024)

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस वक्त सुर्खियों में हैं. वजह है- पार्टी में सांप के जहर मंगवाने का मामला. इस वक्त वो नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है. रविवार को सूत्रों से पता लगा था कि, एल्विश ने पार्टी में सांप का जहर मंगवाने की बात कबूली है. फिलहाल उसे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 सपेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि, वो एल्विश यादव से संपर्क में थे. हालांकि, जेल में एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली.

एल्विश यादव को लुक्सर जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उसे जमीन पर ही सोना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव जेल में रात भर सो नहीं पाया और काफी परेशान दिख रहा था.

कैसे बीती एल्विश की जेल में पहली रात?

गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचे एल्विश यादव की पहली रात करवट बदलते हुए निकली. सूत्रों के मुताबिक, वो काफी परेशान दिख रहे थे और पूरी रात सोए नहीं. दरअसल जेल में उसे कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है. रविवार को जेल के अंदर मैन्युअल के हिसाब से पूड़ी और हलवा बना था. ऐसा पता लगा कि, एल्विश यादव ने भी बीती रात जेल में पूड़ी ही खाई.

फिलहाल नोएडा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. उसके आधार पर ही आगे चीजें तैयार की जाएंगी. हालांकि, इसी बीच एल्विश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है. पता लगा है कि, सोमवार यानी आज नोएडा में वकीलों की हड़ताल है, ऐसे में एल्विश यादव को बेल मिलने में वक्त लगेगा. जिससे ये साफ है कि उन्हें कुछ और दिन जेल में ही रहना पड़ सकता है.

दरअसल एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार किया था. वो कुछ वक्त पहले एक रेव पार्टी में देखे गए थे. जहां वो अपने दोस्तों के साथ गले में सांप डालकर डांस पार्टी कर रहे थे. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस की तरफ से तुरंत एक्शन लिया गया. एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. पहले हुई पूछताछ में वो बात को मानने से इनकार करते रहे. लेकिन बीते रविवार को उसे कबूल करना पड़ा.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 जनवरी 2026) नयी दिल्ली। मीडिया में यह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-