Breaking News

होली से एक हफ्ता पहले 1200 रुपए सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में अब इतने हो गए दाम

@शब्द दूत ब्यूरो (18 मार्च 2024)

जो लोग गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम में होली से करीब एक हफ्ता पहले 1200 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ये गिरावट बीते एक हफ्ते में देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो फेड की ओर से रेट कट को लेकर संशय की वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स का लेवल भी 103 के ऊपर चला गया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वायदा बाजार के साथ आपके शहर में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

सोने के दाम में गिरावट

आज देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर गोल्ड के दाम 274 रुपए की गिरावट के साथ 65,268 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सुबह 9 बजे गोल्ड के दाम 65,348 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुए थे. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 65,180 रुपए के दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गई. वैसे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद गोल्ड की कीमत 65,542 रुपए प्रति दस ग्राम पर थी.

आपके शहर में कितने हुए दाम (प्रति दस ग्राम)

शहर 22 कैरेट गोल्ड के दाम (रुपए में) 24 कैरेट गोल्ड के दाम (रुपए में)
दिल्ली 60,530 66,020
चेन्नई 60,900 66,440
मुंबई 60,380 65,870
कोलकाता 60,380 65,870
बेंगलुरु 60,380 65,870
हैदराबाद 60,380 65,870
केरल 60,380 65,870
पुणे 60,380 65,870
वडोदरा 60,430 65,920
अहमदाबाद 60,430 65,920

एक हफ्ते में टूटे 1200 रुपए दाम

वहीं दूसरी ओर बीते एक हफ्ते की बात करें तो गोल्ड के दाम में करीब 1200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 8 मार्च को गोल्ड के दाम 66,356 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए थे. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार आज गोल्ड की कीमत 65,180 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर गई. इसका मतलब है कि बीते करीब 7 कारोबारी दिनों में गोल्ड की कीमत में 1,176 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

लंदन से न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमत

वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड के दाम 11.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,150.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम में 8.62 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 2,147.28 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. लंदन के बाजार में गोल्ड के दाम 6.86 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,686.44 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं यूरोपीय मार्केट में गोल्ड 8.22 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,972.34 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बाल दिवस पर विशेष :हम बच्चों को माफ़ करना चाचा नेहरू@राकेश अचि

🔊 Listen to this कायदे से अखबारों के लिए मुझे ये लेख एक दिन पहले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-