Breaking News

Instagram ने रचा इतिहास, TikTok को पछाड़ बना 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप

@शब्द दूत ब्यूरो (13 मार्च, 2024)

दुनिया भर में इंस्टाग्राम का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। टिकटॉक को पीछे छोड़कर इंस्टाग्राम 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप बन गया है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर में मिली जानकारी में बताया गया कि इंस्टाग्राम के ऐप डाउनलोड की कुल संख्या 2023 में 2022 की तुलना में 20% बढ़कर 768 मिलियन तक पहुंच गई। जबकि बाइटडांस के ऐप टिकटॉक के डाउनलोड केवल 4% बढ़कर 733 मिलियन तक ही पहुंच सकें।

बता दें टिकटॉक को देखकर ही 2020 में इंस्टाग्राम ने रील्स जैसे फीचर की शुरुआत की थी, जो यूजर्स को छोटी क्लिप आपने प्लेटफॉर्म पर शेयर करने देता है। सेंसर टावर के सीनियर इनसाइट्स मैनेजर अब्राहम यूसेफ ने कहा कि पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम ने अपने रील्स फीचर की लोकप्रियता के साथ-साथ पुराने सोशल मीडिया फीचर्स और फंक्शन्स को अपनाने के मामले में टिकटॉक से बेहतर प्रदर्शन किया है।बर्नस्टीन के एक विश्लेषक मार्क श्मुलिक ने कहा कि नए यूजर्स को शामिल करने के साथ-साथ, इंस्टाग्राम ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की मदद से अपने यूजर्स को भी ऐप से जोड़े रखा है।

श्मुलिक ने आगे कहा कि लोग तेजी से इंस्टाग्राम की ओर आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि यह फॉलोअर्स बेस से पैसा कमाने का एक बेहतर मंच है। हालांकि टिकटॉक भी किसी से पीछे नहीं है यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए रातोंरात वायरल होने में मदद करता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024) जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-