Breaking News

चेक लेते या देते समय आपको भारी पड़ेंगी ये 5 गलतियां, हो सकती है जेल

@शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2024)

अगर आपको भी चेक से लेनदेन करना आसान लगता है, तो आपको इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में जान लेना जरूरी है. कई बार नियमों की अनदेखी या छोटी सी गलती भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है. छोटी सी चूक आपको 2 साल तक के लिए जेल भी भिजवा सकती है. समय-समय पर चेक से जुड़े नियमों में बदलाव होता रहता है.

चेक से पेमेंट करते वक्त एक बात जो सबसे ज्यादा ध्यान रखनी होती है. वो है चेक से जुड़े अकाउंट में पर्याप्त राशि का होना. अगर आपके खाते में चेक में लिखी जितनी रकम नहीं है, तो वह बाउंस हो सकता है और चेक बाउंस होना काफी खतरनाक स्थिति है.

चेक से लेनदेन में ध्यान रखें ये बातें

अगर आप चेक से लेनदेन करते हैं तो आपको ये 5 बातें खास पर याद रखनी चाहिए.

  1. आपको अपने चेक पर डिटेल्स को सही से भरना चाहिए. जैसे आप अंकों में रकम लिखने के बाद उसे (/-) साइन से क्लोज जरूर करें और शब्दों में रकम पूरी लिखने के बाद Only जरूर लिखें. इससे आपके चेक के साथ धोखाधड़ी होने के चांस घट जाते हैं.
  2. चेक किस तरह का है, उस पर क्लियरली मेंशन करें. जैसे कि वह अकाउंट पेयी चेक है या बीयरर चेक है. उस पर तारीख क्या लिखी गई है? इसकी जानकारी चेक पर स्पष्ट होनी चाहिए.
  3. इतना ही नहीं चेक पर आपको साइन भी ठीक से करने चाहिए, ताकि वह बाउंस ना हो. चेक के सिग्नेचर बैंक के रिकॉर्ड से मिलने चाहिए. चेक पर अगर जरूरी हों तो पीछे की तरफ भी एक साइन कर देना चाहिए, ताकि बैंक अधिकारी को मिलान करने में आसानी हो.
  4. चेक पर ऐसे पेन से लिखना चाहिए जिससे जानकारी को मिटाया ना जा सके. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. सबसे अहम होता है कि आप प्रिटेंड चेक ही स्वीकार करने लगें.
  5. चेक जारी करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है. ऐसा नहीं होने पर आपका चेक बाउंस हो जाएगा और चेक बाउंस होने की स्थिति में आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही आपको 2 साल तक की कैद भी हो सकती है.

राजकुमार संतोषी को मिली जेल की सजा

हाल में ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जामनगर की एक अदालत चेक बाउंस मामले में 2 साल जेल की सजा सुनाई है. राजकुमार संतोषी के एक के बाद एक 10 चेक बाउंस हुए थे, जो उन्होंने जामनगर के एक उद्योगपति अशोक लाल को दिए थे. ये 10-10 लाख रुपए के 10 चेक थे और कुल रकम 1 करोड़ रुपए के सभी चेक बाउंस हो गए थे. इसके बाद अदालती कार्रवाई हुई और कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक राजकुमार संतोषी को 2 साल जेल की सजा सुनाई गई और दूसरी पार्टी को दोगुनी रकम करीब 2 करोड़ रुपए चुकाने के लिए कहा गया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-