Breaking News

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी से पहले पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर के 5 गुर्गे अरेस्ट

@शब्द दूत ब्यूरो (11 मार्च, 2024)

स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम को सूचना मिली थी कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी के पहले उसी के इशारे पर हरियाणा के रोहतक में बड़ी खूनी गैंगवार होने वाली है. इस गैंगवार के तार हरियाणा की जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़े हुए हैं. जिसके बाद दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने पांच शूटर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच शूटर्स में से दो अपराधी गैंगस्टर काला जठेड़ी के पुराने वफादार हैं. पुलिस ने इनके पास से असलहा भी बरामद किया है.

पकड़े गए मुख्य आरोपी राहुल बाबा औऱ प्रवीण दादा, अनिल छिप्पी और काला जठेड़ी ग्रुप के साथ मिलकर हरियाणा में शराब के ठेके को ऑपरेट करते हैं. जिसके चलते उनका झगड़ा उनके विरोधी गैंग हिमाशु भाऊ-नीरज बवानिया गैंग के करीबी अजय से हो गया था. अजय गैंगस्टर अमन का दोस्त है और अमन हिमांशु भाऊ नीरज का खास है. राहुल के दफ्तर पर विरोधी गैंग ने हाल में जमकर फायरिंग करवाई थी. राहुल पर अमन ने जेल के अंदर ही जानलेवा हमला करवाया था.

बड़ी गैंगवार को देने वाले थे अंजाम

और जैसे ही राहुल जेल से बाहर आया उसने काला जठेड़ी से सपंर्क किया औऱ अमन को मारने का प्लान बनाया जिसमें इन पांच शूटर्स की मदद ली गई. प्लानिंग अंजाम तक पहुंचने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गैंगवार के लिए जठेड़ी गैंग में दो युवा लड़के भी हायर किए थे. इन दो लड़कों का नाम मोहन और सचिन है जो अपना जुर्म का खाता इस गैंगवार से खोलने जा रहे थे.

शादी पर न मंडराए विरोधियों का साया

स्पेशल सेल पूछताछ कर ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही विरोधी गैंग का साया जठेड़ी की शादी पर न मंडराए. इसलिए ये पांचों गैंगस्टर द्वारका इलाके में शरण लिए हुए थे. जहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है. पुलिस को ये भी शक है कि कहीं ये पांचों बराती बनकर जठेड़ी की शादी के जश्न में शामिल होने की फिराक में तो नही थे.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-