Breaking News

ऑस्कर अवॉर्ड्स के बीच अचानक न्यूड होकर स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना, वायरल हुआ वीडियो

ऑस्कर अवार्ड समारोह हर बार किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, Oscar 2024 में दर्शक उस समय अचकित रह गए जब अचानक स्टेज पर  WWE के रेस्टलर और अभिनेता जॉन सीना (John Cena) न्यूड होकर माइक के आगे खड़े हए गए।  ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच पर जॉन सीना फिल्म पीके में आमिर खान की तरह बिना कपड़ों में नजर आए, जो समारोह का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा।

बता दें कि रेसलर से अभिनेता बने जान सीना को मेजबान जिमी किमेल ने एक सेगमेंट के लिए मंच पर बुलाया था जिसमें सीना को नग्न दिखना था, यह 1974 के ऑस्कर का संदर्भ था जब एक पुरुष स्ट्रीकर ने कार्यक्रम में बाधा डाली थी।

हालांकि, John Cena स्टेज पर आए और किमेल को बताया कि वो आखिरी मिनट पर सेगमेंट को आगे नहीं बढ़ने देंगे, जिसके बाद दर्शकों को लगातार हंसी-ठहाके लगाते देखा गया। जॉन धीरे-धीरे स्टेज पर आते हुए शरमा रहे हैं और माइक के पास आकर खड़े हो जाते हैं। जॉन सीना ने किमेल से कहा, ‘पुरुष शरीर कोई मज़ाक नहीं है।’ जिस पर होस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरा है।’

जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर एक बड़े लिफाफे के साथ धीरे-धीरे चलकर और अपनी बॉडी को छिपाते हुए आए। लेकिन फिर उन्हें थोड़ी सी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वह लिफाफा नहीं खोल सके। जॉन सीना ने कहा, ‘कॉस्ट्यूम, बहुत जरूरी हैं। शायद सबसे जरूरी चीज़ हैं।’ वो दरअसल बेस्ट कॉस्ट्यूम के नॉमिनेशन्स बताने आए थे। उसके बाद कुछ लोग आते हैं और उन्हें कपड़े से ढक देते हैं।

बता दें कि ‘पुअर थिंग्स’ ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। हेयर और मेकअप, प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम के लिए लगातार दो जीत के साथ यह फिल्म उस रात की पहली मल्टीपल ऑस्कर विनर बन गई। तीन जीतों ने पहले ही योर्गोस लैंथिमोस की फिल्म के लिए इसे एक बड़ी रात बना दिया है और कई बड़े नॉमिनेशन्स आने वाले हैं, जिनमें उनके लिए बेस्ट डायरेक्शन और एम्मा स्टोन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी शामिल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-