@शब्द दूत ब्यूरो (09 मार्च 2024)
चुनाव आयोग अगले हफ्ते लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट भी घोषित कर दी है. इस चुनाव को लेकर कुछ संगठनों के ओपिनियन पोल सामने आए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य को हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने के बाद रामभद्राचार्य मैहर वाली शारदा देवी के मंदिर पहुंचे.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राम मंदिर का सपना पूरा होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म के विरोधी हैं वे राम मंदिर को लेकर दुखी हैं. राम मंदिर में रामलला विराजमान हों यह करोड़ों भक्तों का सपना था. इससे सभी भारतीयों को खुशी हुई है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? ये सवाल पूछा गया, उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. 3 नवंबर 2023 को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. यह पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? उन्होंने साफ कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, तो कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस चुनाव में 370 सीट हासिल करने का टारगेट रखा है, तो एनडीए की 400 पार का नारा दिया है. दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग गुरुवार या शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
कौन हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य?
रामभद्राचार्य का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खांदीखुर्द गांव में साल 1950 में हुआ था. चित्रकूट के रहने वाले रामभद्राचार्य प्रसिद्ध विद्वान, संगीतकार और वक्ता हैं. वह रामानंद संप्रदाय के चार वर्तमान जगद्गुरुओं में से एक हैं. वह 1988 से इस पद पर हैं. वह चित्रकूट में संत तुलसीदास समाज सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal