Breaking News

अब लॉन्च होने जा रहा है 99% हवा से बना पर्स, रंग-रुप साइज इसे बनाती है सबसे खास

@शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)

वैसे तो आम भाषा में महिलाओं के हर बैग को लोग पर्स ही कहते हैं, लेकिन असल में हर तरह के बैग के अलग नाम होते हैं. चाहे वो कंधे पर डालने वाला बैग हो या हाथ में लेने वाला पर्स, सबका अलग नाम होता है. अभी तक आपने कई तरह के पर्स के बारे में पढ़ा और सुना होगा, जो मेटल, लेदर और कपड़े वगैरह से बनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पर्स के बारे में सुना है जो 99 परसेंट हवा और एक परसेंट कांच से बना है. अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसा ही पर्स लोगों के बीच चर्चा में है.

इस पर्स को कोपर्नी ब्रांड की कंपनी ने पेरिस फैशन वीक में लॉच किया है. इसे इस तरीके से बनाने के लिए पृथ्वी का सबसे हल्का ठोस मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जो अब दिखने में एकदम पारदर्शी पर्स लग रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बहुत हल्का है लेकिन इतना ज्यादा मजबूत है कि ये अपने वजन से 4000 गुना अधिक तक का भार उठा सकता है. वैसे दिखने में आसान लग रहा ये पर्स बनाना काफी मुश्किल है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 एआई की भविष्यवाणी से खुलेगी पोल, बताएगा कब नौकरी छोड़ेंगे आप?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024) जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-