Breaking News

मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे ड्राइवर… ऐसे हुआ था वो ट्रेन हादसा, 14 की गई थी जान

@शब्द दूत ब्यूरो (03 मार्च 2024)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को 29 अक्टूबर, 2023 में आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन दुर्घटना के कारण का बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि एक ट्रेन के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. जिस के कारण उनका ध्यान भटक गया था.

आंध्र प्रदेश में 29 अक्टूबर, 2023 में शाम 7 बजे विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी , और इस हादसे में 14 यात्रियों की मौत होगई थी, वहीं 50 से अधिक यात्री घायल हो गए थे.

ट्रेन दुर्घटना को रोकने की सरकार की कोशिश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के उन नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात की जिन पर भारतीय रेलवे सुरक्षा को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सकें. अपने इस संबोधन में रेल मंत्री ने आंध्र ट्रेन दुर्घटना का भी जिक्र किया. वैष्णव ने कहा कि “आंध्र प्रदेश में हालिया मामला इसलिए हुआ था क्योंकि लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच के कारण भटक गया था. अब हम ऐसे सिस्टम स्थापित कर रहे हैं जो इस तरह के किसी भी दुर्घटना का पता लगा सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि पायलट और सहायक पायलट का ट्रेन चलाने पर पूरा ध्यान केंद्रित है.

जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं

रेल मंत्री ने कहा कि-हम सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे, हम हर घटना के मूल कारण का पता लगाने की कोशिश करते हैं और हम एक समाधान लेकर आते हैं ताकि ऐसी रेल दुर्घटना दोबारा न हो. हालांकि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा की गई जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन दुर्घटना के एक दिन बाद रेलवे की प्रारंभिक जांच में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक को टक्कर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. जांच में सामने आया कि ट्रेन ने लापरवाही के चलते नियमों का उल्लंघन कर दो खराब ऑटो सिग्नल पास कर दिए थे. इस दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-