Breaking News

हिजाब पहनने को लेकर AMU छात्रा ने किया सवाल तो राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

@शब्द दूत ब्यूरो (27 फरवरी 2024)

हिजाब पहनने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने राहुल से सवाल पूछा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनेंगे तो हिजाब पर आपका क्या नजरिया होगा? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जो महिला पहनना चाहती हैं ये उनकी पसंद है, उस पर किसी को रोक नहीं लगानी चाहिए. जो महिला पहनना चाहती हैं पहन सकती हैं यह उनका अधिकार है. इस मामले में किसी को दखल नहीं देना चाहिए.

बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं. राहुल गांधी ने इस चर्चा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा, हक और अभिव्यक्ति को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ एक दिलचस्प चर्चा हुई. भारत की महिलाओं को उनके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा में सम्मिलित करना हमारा कर्तव्य है और एक प्रगतिशील भारत की जरूरत है.

बता दें कि इस दौरान छात्राओं ने राहुल से राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर भी सवाल किया. इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति और बिजनेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से नहीं दिखता है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को सोचना होगा कि वे महिला उम्मीदवारों को मौका दें. बता दें कि हिजाह का मुद्दा जनवरी 2022 में सामने आया, जब कर्नाटक के उडुपी में एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्रों को कॉलेज की वर्दी नीति के उल्लंघन का हवाला देते हुए हिजाब पहनने के लिए प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. इस घटना के बाद पूरे राज्य में व्यापक विरोध और प्रतिवाद हुआ. बाद में इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई और 15 मार्च 2022 को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध को बरकरार रखा. अदालत ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम में एक ‘आवश्यक धार्मिक प्रथा’ नहीं है.

Check Also

2027 की जनगणना का पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच होगा, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2026) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-