Breaking News

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*२८ जनवरी २०२४*

सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
सूर्यगति – उत्तरायण |
मास – माघ।
पक्ष – कृष्ण।
ऋतु – हेमन्त।
दिन – रविवार।
तिथि – तृतीया रात्रि – ०३:५८ मि. तक उपरांत चतुर्थी।
नक्षत्र – मघा दिन – ०२:२६ मि. तक उपरांत पूर्वाफाल्गुनी।
योग – शोभन दिन – ०८:३० मि. तक उपरांत अतिगण्ड।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – मृत्युलोक की दिन – ०२:५४ मि. से रात्रि – ०३:५८ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – मघा का दिन – ०२:२६ मि. तक है।
चंद्र राशि – सिंह।
सूर्य राशि – मकर।
सूर्य नक्षत्र – श्रवण।
दिशाशूल – पश्चिम में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – सायं – ०४:३१ मि. से ०६:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०६:४० मि.।
सूर्यास्त – ०५:२८ मि.।
व्रत – कुछ नहीं।
पर्व – कुछ नहीं।

*आज विशेष-* *यात्रा में निषिद्ध यमघंट योग दिन – ०२:२६ मि. तक,भद्रा मृत्युलोक की दिन – ०२:५४ मि. से रात्रि – ०३:५८ मि. तक।*

*कल विशेष -* *संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत,चंद्रोदय रात्रि – ०८:५२ मि. पर,श्रीगणेश जी का प्राकट्य दिवस,तिलकुट चतुर्थी,वक्रतुण्ड चतुर्थी।*

मेष राशि – आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।कर्ज संबंधी मामले आसानी से निपटेंगे।आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी।व्यापार के विस्तार के लिए प्रयास अधिक करने पड़ेंगे।परिजनों का साथ मिलेगा।

वृष राशि – आज कार्य स्थिति में सुधार की संभावना है।सुसंगति से हर्ष होगा।खान-पान का ध्यान रखें।अधिकारी सहयोग करेंगे।पारिवारिक चिंता रह सकती है।कार्य से अधिकारी प्रभावित होंगे।नौकरी में बदलाव संभव है।

मिथुन राशि – आज पराक्रम व सुख-समृद्धि बढऩे से अनेक रुके काम पूरे होंगे।कार्य विस्तार होगा।प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंध घनिष्ठ होंगे।भाइयों से विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।अनजाने में कोई बड़ी गलती हो सकती है,सतर्क रहें।

कर्क राशि – आज सहयोग व अच्छे संबंधों के कारण लाभ होगा तथा उन्नति करेंगे।व्यापार-व्यवसाय अच्छा एवं उन्नत रहेगा।बुद्धिमानी से समस्याओं का समाधान होगा।प्रेम-प्रसंग से दूर ही रहे, तो अच्छा होगा।मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

सिंह राशि – आज शीघ्रता नहीं करें।जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आजीविका के लिए किए गए प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे।आर्थिक कष्ट रहेगा।संतान की उन्नति में बाधा आ सकती है।मित्रों का साथ मिलेगा।

कन्या राशि – आज बुरी आदतों को हावी न होने दें।सुख में कमी आएगी। शत्रुओं द्वारा बाधाएं उत्पन्न की जा सकती हैं।पारिवारिक क्लेश होगा।व्यापार,नौकरी की चिंता रहेगी।भागदौड़ अधिक होने से थकान रहेगी।

तुला राशि – आज आपके कार्यों की समाज में तारीफ होने से रुतबा बढ़ेगा।व्यापार में इच्छानुकूल सफलता के योग हैं।कोई बड़े लाभ की उम्मीद है।पुराने निवेश से लाभ हो सकता है।पारिवारिक क्लेश रहेगा।

वृश्चिक राशि – आज सभी काम सिद्ध होंगे।व्यक्तिगत अथवा व्यापारिक कार्य से सुखद यात्रा हो सकेगी।आर्थिक लाभ के अवसर आएंगे।कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।मित्रों का साथ मिलेगा।उन्नति के अवसर है।

धनु राशि – आज क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।भाइयों से विवाद हो सकता है।रोजगार के क्षेत्र में उन्नति के योग हैं।जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी।आर्थिक संकट दूर होगा स्वास्थ में सुधार होगा।

मकर राशि – आज आत्मविश्वास से कार्य करने पर वांछित प्रगति के योग हैं।व्यापार में नई योजनाओं के प्रति संभावनाएं बन सकेंगी।स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी।भवन भूमि के मामले यथावत रहेंगे।

कुंभ राशि – आज आपके गुणों एवं योग्यताओं के कारण बिगड़े कामों में भी गति आ सकती है।नौकरी में प्रलोभन में नहीं रहें।धार्मिक रुचि बढ़ेगी।यात्रा सुखमय रहेगी।विवाह बाधा दूर होगी।आर्थिक लाभ हो सकता है।

मीन राशि – आज धनकोष में वृद्धि होगी।अपने कार्य के प्रति गंभीर निर्णय लें।आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं।मन में कई दुविधाएं चल रही है।आध्यत्मिक बल से लाभ होगा।

 आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
संपर्क सूत्र-9956629515
8318757871

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-