@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2024)
नासिक। नेहरू युवा केन्द्र संघटन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक जिले में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बुन्दी सथुर के दीपक नरवाला राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
नेहरू युवा मंडल के दीपक नरवाला को यूथ स्पोर्ट्स क्लेमिंग कोर्स का प्रशिक्षण कर ए ग्रेड प्राप्त करने पर इंडियन माउटरिंग फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां दीपक नरवाला ने युवा शिखर सम्मेलन में सहभागिता की एवं युवाओं से परिचर्चा की। ये युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कलात्मक, सांस्कृतिक व प्रतियोगी गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए भारत के विभिन्न राज्यों की जीवन शैली, लोक-परंपराएँ व कला-संस्कृति से रूबरू हो रहें हैं