Breaking News

पति ने चाय मांगी पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची

तीन साल पहले हुईं है शादी।

@शब्द दूत ब्यूरो (28 दिसंबर 2023)

बागपत।  पति के चाय मांगने पर गुस्से में आयी पत्नी ने कैंची उसकी आंख में घोंप दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पत्नी मौके से फरार हो गयी। युवक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

घटना यहां  बड़ौली रोड़ की है।  अंकित पुत्र स्वर्गीय जगमेहर व उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है। उनकी शादी को तीन साल हुए हैं। अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछलें डेढ़ साल से पति व पत्नी के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी।

बीते रोज अंकित ने पत्नी से चाय मांगी, तो पत्नी को गुस्सा आ गया और वह कमरे के अंदर चली गई। थोडी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में कैंची घौंप दी। इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर युवक की भाभी व बच्चे उधर दौड़े और सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस के आने से पहले ही युवक की पत्नी घर से फरार हो गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पति व पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती रहती है, तीन दिन पहले युवक की पत्नी ने युवक समेत उसके भाई व भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी, फिलहाल युवक की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-