*आज का पंचांग एवं राशिफल*
*२३ दिसम्बर २०२३*
सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
सूर्यगति – दक्षिणायन |
मास – मार्गशीर्ष (अगहन)।
पक्ष – शुक्ल।
ऋतु – हेमन्त।
दिन – शनिवार।
तिथि – एकादशी प्रातः – ०७:५३ मि. तक उपरांत द्वादशी।
नक्षत्र – भरणी रात्रि – १०:०५ मि. तक उपरांत कृत्तिका।
योग – शिव दिन – १०:३९ मि. तक उपरांत सिद्ध।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – स्वर्ग की प्रातः – ०७:५३ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – मेष रात्रि – ०३:५८ मि. तक उपरांत वृष।
सूर्य राशि – धनु।
सूर्य नक्षत्र – मूल।
दिशाशूल – पूर्व में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०९:०१ मि. से १०:३१ मि. तक।
सूर्योदय – ०६:५१ मि.।
सूर्यास्त – ०५:१७ मि.।
व्रत – मोक्षदा एकादशी।
पर्व – श्रीगीता जयन्ती।
*आज विशेष-* *मोक्षदा एकादशी व्रत वैष्णों का,श्री गीता जयन्ती अखिल भूमण्डल में श्रीगीता ज्ञान महोत्सव,मौन एकादशी (जैन),व्यञ्जन द्वादशी विविध प्रकार के व्यञ्जन बनाकर बिष्णु जी को अर्पण,जनार्दन पूजा,अखण्ड द्वादशी,दान द्वादशी (उड़ीसा),त्रिपुष्कर योग रात्रि- १०:०५ मि. से प्रातः – ०६:३३ मि. तक।*
*कल विशेष -* *प्रदोष व्रत,अनंग त्रयोदशी व्रत,रवियोग रात्रि – ०९:३९ मि. से,काशी में अर्न्तगृही यात्रा रात्रिशेष – ०५:३८ मि. से।*
राशिफल
मेष राशि – आज दिन विशेष है लाभ मिलेगा,अटके काम बनेगें,परिवार और मित्रो की मदद मिलेगी,पारिवारिक परिवेश अच्छा रहेगा,किसी व्यक्ति विशेष से मिलने के योग हैं |
वृष राशि – आज समय आपके पक्ष में बना रहेगा,आर्थिक मसलों और अपने लाभ के सौदे पर अधिक ध्यान दें,पारिवारिक सहयोग बना रहेगा,यात्रा सुखद रहेगी |
मिथुन राशि – आज दिन आपके विपरीत है अतः शांति से काम करें,असामाजिक किस्म के लोगो से दूरी बनाकर रखें,किसी भी लालच वाली स्कीमों में न फसें,मेहनत करनी पड़ेगी तभी आगे लाभ मिलने की संभावना है |
कर्क राशि – आज का दिन आपके पक्ष में है परन्तु निरंतर सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी,सोच एवं कार्यशैली को व्यवस्थित रखें सर्वत्र प्रशंसा ही होगी,कार्यालय में लोगो का पूरा सहयोग मिलेगा,व्यापारीयों को लाभ कि स्थति बनेगी,लम्बी यात्रा पर जाने का योग है |
सिंह राशि – आज दिन मिश्रित रहेगा,काम तो आसानी से बन जायेगें परन्तु आगे परेशानी हो सकती है, शारीरिक कष्ट संभव है,परिवार का भी सहयोग मिलेगा,मन थोडा़ बैचेन हो सकता है,अप्रिय स्थति से निपटने में अपने आपको सक्षम पायेगें |
कन्या राशि – आज दिन ठीक ही रहेगा,अच्छे समाचार मिलने के कारण मन में उत्साह बढेगा,शरीरिक समस्या उभर सकती है परन्तु जल्दी ही निवारण भी हो जायेगा,धर्मिक कार्य सम्पन्न कर सकते हैं |
तुला राशि – आज दिन विपरीत स्थित वाला है,आलस्य नुक्सान दायक हो सकता है,लोग कमजोरियों का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं अत: सावधान रहने की जरुरत है,स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें,मन शांत रखें |
वृश्चिक राशि – आज दिन ठीक है,पारिवारिक माहोल आपके पक्ष में रहेगा,खुशियाँ भरपूर मिलेगी,सब कुछ आपके हित में ही होगा,सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी,विरोधी पस्त होगें|
धनु राशि – आज का दिन कठिनाई भरा हो सकता है,अपनी सोच को बदले,कामों में कठिनाई आ सकती है,निकटतम व्यक्ति के कारण हानि संभव है,बड़े खर्च टालें |
मकर राशि – आज दिन अच्छा है,सभी काम बन सकते हैं,संतान से लाभ मिलेगा,घर में मेहमान आ सकते हैं,आय के भी नए रस्ते खुलेगें,यात्रा प्रवास अच्छा रहेगा |
कुम्भ राशि – आज दिन ठीक नहीं है,चिंता बढ़ सकती है,पारिवारिक बहस हो सकती है,किसी को कड़वा न बोलें अन्यथा अपमान भी सहन करना पड़ सकता है,शरीर के अंगो में दर्द हो सकता |
मीन राशि – आज का दिन अच्छा एवं उत्साह वर्धक है,अच्छे अवसर को पहचान कर उसका लाभ उठाने का प्रयास करें,किसी की मदद करनी पड़ सकती है,यात्रा लाभदायक रहेगी|
आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
संपर्क सूत्र-9956629515
8318757871