@शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर, 2023)
उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में आमतौर पर दिखने वाला बाघ पहली बार अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के पास शौकियाथल के जंगल में दिखा है। छह हजार फुट की ऊंचाई पर जागेश्वर धाम के पास बांज-बुरांश के जंगलों से घिरे शौकियाथल क्षेत्र में पहली बार बाघ दिखने से स्थानीय लोगों के साथ वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरत में हैं।
दरअसल, पनुवानौला के कुछ युवक कार से जगरिये को बुलाने जागेश्वर क्षेत्र के ठिकलना गांव जा रहे थे। इस बीच, शौकियाथल के पास निर्माणाधीन सड़क किनारे बाघ नजर आया। कार में सवार गौरव सहित अन्य युवकों ने चहलकदमी करते बाघ का वीडियो शूट कर लिया। वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक क्षेत्र में अब तक कभी भी बाघ नजर नहीं आया है।
शौकियाथल के पास बाघ की सक्रियता से इलाके में दहशत है। स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन जंगलों में आमतौर पर केवल तेंदुए नजर आते हैं। मैदानी क्षेत्रों के जंगल में मिलने वाला बाघ यहां अब तक कभी भी नहीं देखा गया है।
प्रदेश में वर्तमान में बाघों की संख्या 570 से अधिक है। अकेले कार्बेट पार्क में ही करीब 270 बाघों की गिनती की जा चुकी है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में बाघों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि संख्या अधिक होने से बाघ अब पहाड़ों की तरफ रुख करने लगे हैं।