बड़ी खबर: महिला सांसद की लोकसभा सदस्यता रद्द, पैसे लेकर सदन में सवाल पूछे
December 8, 2023514 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 2023)
नयी दिल्ली। ‘नकद और उपहार’ लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। आरोपों की जांच कर रही एथिक्स कमिटी ने उनपर कार्रवाई की सिफारिश की थी। मोइत्रा पर केंद्र के खिलाफ सवाल पूछने के लिए ₹2 करोड़ नकद समेत रिश्वत के तौर पर अन्य उपहार लेने का आरोप है।