@शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2023)
पनौती,दारू,साली, कुत्ता चौंकिए मत ये गालियां नहीं हैं। दरअसल भारत के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम हैं।
सबसे पहले बात करते हैं दारू की। ये झारखंड के हजारीबाग जिले के एक छोटे से गांव का नाम है। जिसके कारण यहां के स्टेशन को ‘दारू स्टेशन’ बुलाते हैं।
वहीं नागपुर डिवीजन में आने वाला एक स्टेशन सहेली नाम से है। ये स्टेशन भोपाल और इटारसी से बेहद नजदीक है।
चित्रकूट यूपी का एक शहर है यहां एक स्टेशन का नाम है ‘पनौती स्टेशन’। दरअसल यूपी के चित्रकूट में स्थित छोटे से गांव का नाम पनौती है। तो स्टेशन का नाम पड़ गया पनौती स्टेशन।
झारखंड में एक रेलवे स्टेशन का नाम ‘भागा रेलवे स्टेशन’ है। नाम अजीब है लेकिन यहां से कई गाड़ियों का आवागमन होता है।
साली स्टेशन में आपका स्वागत है। नाम सुनकर ये मत सोचिएगा कि हम आपको जीजा साली वाली बात या फिर गाली देने की बात कह रहे हैं। उत्तरी पश्चिमी रेलवे से जुडे़ जोधपुर जिले के डूडू में ‘साली स्टेशन’ है।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बिल्ली स्टेशन है। जहां से कई गाड़िया गुजरती हैं।
अब आप और चौंक जाएंगे कुत्ता स्टेशन का नाम सुनकर। ये स्टेशन कर्नाटक के एक छोटा से गांव के नाम पर है। ये स्टेशन काफी सुंदर है लेकिन, नाम अजीबों-गरीब।
इस स्टेशन का नाम सुनकर जरूर लगेगा कि ये स्टेशन अमिताभ की फिल्म का डॉयलॉग बोलता होगा,’रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप…’ लेकिन, राजस्थान के जोधपुर में एक छोटे से स्टेशन का नाम ‘बाप रेलवे स्टेशन’ है।