Breaking News

सिलक्यारा हादसा: मशीन नहीं करा पा रही पार, सुरंग में फंसे मजदूर बनेंगे खुद के खेवनहार

@शब्द दूत ब्यूरो (25 नवंबर, 2023)

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन शुक्रवार शाम 24 घंटे बाद चली, लेकिन 1.5 मीटर आगे बढ़ने के बाद फिर लोहे का अवरोध आने से लक्ष्य से नौ मीटर पहले रुक गई। इसके बाद अवरोधों को काटकर हटाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विचार यह चल रहा है कि ऑगर मशीन की जगह मैनुअली कचरा हटाना शुरू किया जाए।

बृहस्पतिवार शाम चार बजे बेस हिलने से ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। मरम्मत आदि में करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद मशीन 13वें दिन शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे चली तो उम्मीदें फिर जग गईं। लेकिन कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीमों को फिर झटका लग गया।

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल के मुताबिक शाम करीब 6:40 बजे मशीन की राह में फिर लोहे का अवरोध आने से काम रुक गया। अब तक मलबे में करीब 47 मीटर ही पाइप पहुंच पाया है।

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-