Breaking News

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*११ नवम्बर २०२३*

सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
सूर्यगति – दक्षिणायन |
मास – कार्तिक।
पक्ष – कृष्ण।
ऋतु – शरद।
दिन – शनिवार।
तिथि – त्रयोदशी दिन – ०१:१७ मि. तक उपरांत चतुर्दशी।
नक्षत्र – चित्रा रात्रि – ०२:१० मि. तक उपरांत स्वाती।
योग – प्रीति सायं – ०६:१० मि. तक उपरांत आयुष्यमान।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – पाताल की दिन – ०१:१७ मि. से रात्रि – ०१:४६ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – कन्या दिन – ०१:१८ मि. तक उपरांत तुला।
सूर्य राशि – तुला।
सूर्य नक्षत्र – विशाखा।
दिशाशूल – पूर्व में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०९:०१ मि. से १०:३१ मि. तक।
सूर्योदय – ०६:३८ मि.।
सूर्यास्त – ०५:३० मि.।
व्रत – मास शिवरात्रि,नरक चतुर्दशी,हनुमज्जयन्ती।
पर्व – नरक चतुर्दशी,हनुमज्जयन्ती।

*आज विशेष -* *मास शिवरात्रि व्रत,नरक चतुर्दशी,हनुमज्जयन्ती,सायंकाल मेष लग्न में श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव,सायं नरक के उद्देश्य से चार बत्ती युक्त तिल तेल दीपदान,यमराज जी का तर्पण,प्रातः साभ्यङ्ग स्नान,उड़द के पत्ती का शाक् भोजन,चन्द्रोदय में तिल तेल स्नान करने से रोग नाश,सर्वार्थ सिद्धियोग रात्रि – ०४:१३ मि. से,शनि रिक्ता के संयोग से सिद्धयोग दिन – ११:१७ मि. से,भद्रा पाताल की दिन – ०१:१७ मि. से रात्रि – ०१:४६ मि. तक।*

*कल विशेष -* *प्रदोष एवं रात्रि व्यापिनी अमावस्या युक्त दीपावली,प्रातः हनुमद्दर्शनम्,सायंकाल में मंदिरों-घरों-आश्रमों आदि स्थानों पर दीपदान,प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेश-कुबेर आदि का पूजन,निशीथे (रात्रि) महारात्रि पूजा,महाकाली पूजा (बंगाल),शेष रात्रि (भोर) में दरिद्र निस्सारण (दरिद्दर खदेड़ना),गोत्रिरात्रि व्रत समाप्ति,महावीर स्वामी निर्वाण दिवस (जैन)।*

राशिफल

मेष – आज व्यवसाय में नई योजनाओं का लाभ मिलेगा,पारिवारिक जीवन शुभ रहेगा,स्वास्थ्य का ख्याल रखें,यात्रा सुखद रहेगी।

वृष – आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है,अत: इस समय शांत और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है,मानसिक अशांति स्वास्थ्य सम्बंधित विकारों का कारण बन सकती है।

मिथुन – आज पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं,दोस्तों का सहयोग समय-समय पर मिलता रहेगा,पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।

कर्क – आज आर्थिक रूप से समय अच्छा है,कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है,प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं।

सिंह – आज व्यावसायिक यात्राएं आपके लिए लाभदायक रहेंगी,किन्तु थकावट के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है,समय अच्छा है।

कन्या – आज सफलता मिलेगी,अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अच्छा समय है,अचानक काम से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

तुला – आज कार्यों में वृद्धि संभव है, नई साझेदारी में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय है,पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा,शुभ घटना घट सकती है।

वृश्चिक – आज अच्छा लाभ संभव है,भूमि,वाहन आदि का सुख मिलेगा,वैवाहिक जीवन में आनंद रहेग।

धनु – आज आर्थिक रूप से समृद्ध रहेगें,परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा,जीवनसाथी से शुभ संकेत हैं,किसी पवित्र स्थान की यात्रा हो सकती है।

मकर – आज दिन शुभ है,आर्थिक रूप से अच्छा समय है,धन संबंधी मामले आसानी से आगे बढ़ेंगे,परिवार के सुख के लिए भौतिक वस्तुओं पर खर्च होग।

कुंभ – आज निवेश के लिए विशेषज्ञ का मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा,दोस्तों की मदद से समस्याओं का हल पा सकते हैं,जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

मीन – आज व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ संभव है,अपने मेहनत के आधार पर अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे,परियोजनाएं प्रगति करेंगी।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।
संपर्क सूत्र-09956629515
08318757871

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-