@शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2023)
नयी दिल्ली। शुक्रवार देर देश में अनेक राज्यों में भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता र 5.9 रही। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तक महसूस किये गये।
भूकंप के ये झटके रात साढ़े 11 बजे महसूस किए। वहीं, भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए ।रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए। ये झटके ऐसे समय में लगे हैं जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे। झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंखे-झूमर, लाइट्स हिलती हुई दिखाई दे रही हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।