@शब्द दूत ब्यूरो (23 अक्टूबर 2023)
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतर स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी का आज 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से खेल जगह स्तब्ध है। वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के कप्तान रहे और दुनिया के धाकड़ स्पिनरों में उनका नाम शामिल किया जाता है। आज अचानक उनके निधन की खबर आई।
बिशन सिंह बेदी ने 31 दिसंबर 1966 को कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस में टेस्ट क्रिकेट में अपना कैरियर शुरू किया था। अगस्त-सितंबर 1979 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई 1974 को को लॉर्ड्स खेला था, जबकि आखिरी वनडे 16 जून को 1979 को श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था।
बता दें कि बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी एक्टर हैं। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं, जबकि उनकी बहु नेहा धुपिया भारत की बड़ी स्टार्स में शामिल हैं।