देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहरी विकास विभाग द्वारा काशीपुर नगर निगम में शिक्षकों की सहायक नगर आयुक्त पद पर प्रतिनियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उन शिक्षकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कल ही राज्यपाल की अनुशंसा पर शहरी विकास विभाग ने थलीसैंण और जसपुर क्षेत्र के दो शिक्षकों को काशीपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाने के आदेश जारी किए थे। प्रदेश भर में इसका विरोध होने लगा था।
आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहरी विकास विभाग में शिक्षको की प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दी। जिन शिक्षको की प्रतिनियुक्ति के आदेश हुए हैं, उन्हें एनओसी न देने और रिलीव न करने के आदेश भी दे दिए गए है। इन दोनों ने विभाग से विधिवत एनओसी भी नहीं ली है।
शहरी विकास विभाग के विभिन्न पदों के लिए करीब 67 शिक्षक अभी और कतार में लगे हैं।शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में पांच हजार शिक्षकों की कमी है। इसलिए किसी भी शिक्षक को दूसरे विभाग में नही भेजा जा सकता। यदि शिक्षक पर्याप्त होते तो किसी को आपत्ति नही होती।
मंत्री के निर्देश के बाद कुमायूँ के एड़ी-माध्यमिक डॉ मुकुल कुमार सती ने ताबिन्दा कों कार्यमुक्त न करने के आदेश जारी कर दिये।