राहुल गांधी को नये जमाने का रावण बताते हुए भाजपा का बड़ा हमला,सात सिरों वाला रावण दर्शाते हुए पोस्टर जारी किया
October 5, 2023451 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (05 अक्तूबर 2023)
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए राहुल गांधी को धर्म और राम विरोधी बताया और उन्हें आज का रावण बताया। भाजपा की ओर से एक पोस्टर जारी किया जिसमें उन्हें सात सिरों वाला रावण दर्शाते हुए कहा गया कि उनका लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है।
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भाजपा ने राहुल गांधी का जो पोस्टर जारी किया है, उसमें उनके 7 सिर दिखाए गए हैं और उसके ऊपर लिखा गया है – ‘भारत खतरे में है।’
राहुल गांधी की 7 सिरों वाली तस्वीर के नीचे अंग्रेजी भाषा के बड़े अक्षरों में ‘रावण’ लिखा गया है और उसके नीचे ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस’ लिखा गया है।
पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा है, “नये जमाने का रावण यहां है। वह दुष्ट है। धर्म विरोधी, राम विरोधी है। उनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।”
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found