Breaking News

अपडेट:6.2 तीव्रता का था भूकंप, काफी खतरनाक माना जाता है, कोई नुक्सान की खबर नहीं

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अक्टूबर 2023)

आज दोपहर आये भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। इतनी तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक बताया जाता है। हालांकि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ये राहत की बात है। झटके दो बार महसूस किये गये।

आज आये इस भूकंप ने पूरे उत्तर भारत को हिला दिया जाता है। बता दें कि उत्तर भारत का यह इलाका जोन फोर में आता है। ऐसे में इतनी तीव्रता का भूकंप चिंता की बात है।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
22:18