Breaking News

जी 20 सम्मेलन के दूसरे दिन भारत के महान व्यक्तित्व महात्मा गांधी को विश्व के राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की, देखिए वीडियो

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर, 2023)

जब भी देश में कोई वैश्विक स्तर का आयोजन हुआ है तब तब महात्मा गांधी को याद किये बिना पूरा नहीं हुआ है। देश की आजादी में अपना महान योगदान और जीवन को बलिदान करने वाले महात्मा गांधी को न केवल भारत अपितु पूरा विश्व सम्मान और श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। आज जी 20 सम्मेलन के दूसरे दिन विश्व के सभी बीस देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जाकर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर साबित कर दिया कि महात्मा गांधी से भारत की पहचान है।

राजधानी दिल्ली में चल रहे जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्राध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी के बीसीए प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2025) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-